Ration Card eKyc Up – उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड केवाईसी कैसे करे

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना बिल्कुल अनिवार्य है, अगर कोई व्यक्ति अपना केवाईसी नहीं कराता है तो उसका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है। इसलिए अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपका नाम राशन कार्ड में है तो जल्द से जल्द आप अपना ई-केवाईसी करा लें। e-KYC प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होता है कि लाभ केवल पात्र लोगों तक ही पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करना है, इसकी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज

उत्तर प्रदेश में ration card ekyc कराने के लिए जिन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की अवश्यकता पड़ेगी वो निम्न है-

  • राशन कार्ड संख्या
  • आधार कार्ड (सभी सदस्यों का)
  • मोबाइल नंबर
  • जिस सदस्य का केवाईसी हो रहा है उसका फिंगरप्रिंट

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड केवाईसी कैसे करे

उत्तर प्रदेश में आप अपने राशन कार्ड की e-KYC दो तरीकों से कर सकते हैं। पहला तरीका है कि आप अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर केवाईसी कराएं। दूसरा तरीका यह है कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके ऑनलाइन e-KYC प्रक्रिया पूरी करें। हालांकि, यह सलाह दी जाती है कि यदि संभव हो तो आप अपने राशन डीलर के पास जाकर ही केवाईसी कराएं, क्योंकि यह प्रक्रिया सबसे सटीक और प्रभावी मानी जाती है। यदि आप राशन डीलर के पास जाने में असमर्थ हैं, जैसे कि आप घर से दूर हैं, तो आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से भी ऑनलाइन e-KYC कर सकते हैं। मोबाइल से KYC करने की प्रक्रिया नीचे विस्तार से समझाई गई है।

राशन डीलर से केवाईसी कैसे कराएं

  • सबसे पहले आप अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर अपने राशन डीलर के पास जाएं (जहा से आप हर महीने राशन लेते है)
  • वहा पर जाने के बाद आप उन्हे केवाईसी करने के लिए बोले और अपना आधार कार्ड उन्हे दे।
  • इसके बाद आपका राशन डीलर अपने डिवाइस में आपका राशन संख्या, आधार संख्या, और मोबाइल नंबर डालेगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा, जिसे आपको उसे बताना है।
  • OTP दर्ज करने के बाद आपको फिंगरप्रिंट लगाने को बोला जायेगा, जैसे ही आप अपना फिंगरप्रिंट लगाएंगे, आपका केवाईसी कंप्लीट हो जायेगा।
  • इस प्रकार से आप अपने राशन डीलर के पास जाकर आसानी से अपना KYC पूरा कर सकते है।

💡 नोट - यदि आपके गाव के राशन डीलर के साथ आपका कोई समस्या है और वो आपका eKYC नही करता है, तो आप अपने नजदीक किसी अन्य राशन डीलर के पास से भी अपना e-KYC करा सकते है।

मोबाइल से राशन कार्ड का kyc कैसे करे?

  • मोबाइल से राशन कार्ड में ekyc करने के लिए आपको “Mera kyc” नाम का एक मोबाइल Application डाउनलोड करना है।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें और सबसे पहले राज्य का चयन करें (फिलहाल के समय में mera kyc app में केवल 2 से 3 राज्य के नाम ही दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी हैं, आप उन 2 से 3 राज्य के नाम में से कोई भी नाम चुन सकते हैं।)
  • राज्य का चयन करने के बाद नीचे अपना आधार संख्या दर्ज करे और Generate OTP पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा, आपको otp दर्ज करके submit बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप OTP दर्ज करेंगे, आपके सामने आपका पूरा डिटेल्स आ जायेगा, आपको वही पर दिये गए Face eKYC बटन पर क्लिक करना है, और अपना फेस लगाकर वेरिफाई कर लेना है।
  • इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से अपना राशन कार्ड केवाईसी कर सकते है।

राशन कार्ड की केवाईसी न करने पर क्या होगा?

यदि आप अपने राशन कार्ड की KYC नही करते है तो आपको निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है-

  • सरकारी राशन मिलने में रुकावट आ सकती है।
  • आपका नाम लाभार्थी सूची से हटाया जा सकता है।
  • सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।

FAQs – राशन कार्ड केवाईसी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न. राशन कार्ड की KYC कैसे करें?

उत्तर प्रदेश राज्य में आप अपने राशन डीलर के पास जाकर अपनी KYC करा सकते है, या फिर आप चाहे तो “Mera KYC” मोबाइल Application डाउनलोड करके भी अपना केवाईसी कर सकते है।

प्रश्न. मोबाइल से राशन कार्ड केवाईसी कैसे कर सकते हैं?

मोबाइल से राशन केवाईसी करने के लिए आपको भारत सरकार द्वारा उपलब्द कराये गए Mera KYC App डाउनलोड करना है, इस ऐप की मदद से आप घर बैठे अपने राशन कार्ड का KYC कर सकते है।

प्रश्न. क्या हम राशन कार्ड के लिए केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं?

जी हाँ, राशन कार्ड की केवाईसी करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्द है, इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से “Mera Kyc” एप डाउनलोड करना है।

प्रश्न. राशन कार्ड की केवाईसी कब तक तारीख है?

राशन कार्ड के केवाईसी की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक है, इससे पहले सभी राशन कार्ड धारक अपनी KYC कराले।

प्रश्न. कैसे पता चलेगा कि केवाईसी हो गया है?

अगर आप पता करना चाहते है की आपका राशन कार्ड KYC हुआ है या नही! तो इसके लिए आप Mera Ration 2.0 App को डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप में आप अपने आधार कार्ड से लॉगिन करके पता कर सकते है की आपका KYC हो गया है नही!

प्रश्न. क्या केवाईसी अपडेट अनिवार्य है?

जी हाँ, उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के लिए केवाईसी (KYC) अपडेट करना अनिवार्य है, अन्यथा आपका नाम राशन कार्ड की सूची से हट सकता है।

सम्बंधित पोस्ट –

राशन कार्ड डाउनलोड
राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े