Ration Card Download : उत्तर प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड एक काफी महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से उचित मूल्यों पर खाद्य पदार्थों (जैसे गेहूं, चावल, चीनी, आदि) को प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा राशन कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में भी काम आता है। इसलिए यूपी में रहने वाले सभी निवासीयों के पास उनका राशन कार्ड जरूर रहना चाहिए। इस पेज पर हम आपको राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे, जिससे आप अपने राशन कार्ड को घर बैठे ही आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे आप अपने राशन कार्ड को घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे हमने ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया शेयर की है।

fcs.up.gov.in पोर्टल से राशन कार्ड डाउनलोड करे

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारीक (fcs.up.gov.in) पोर्टल पर जाए।
  • ऑफिशियल वेब पोर्टल पर विजित करने के बाद वहा उपलब्द “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” वाले विकल्प पर क्लिक करे।
1 fcs.up.gov.in पोर्टल से राशन कार्ड डाउनलोड करे

  • इसके बाद आप अपना राशन कार्ड संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करके, नीचे दिये गए “ओ० टी० पी० प्राप्त करे” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके राशन कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा, आपको उस ओ० टी० पी० को दर्ज करना है।
2 fcs.up.gov.in पोर्टल से राशन कार्ड डाउनलोड करे

  • इसके बाद आपके सामने आपका पूरा राशन कार्ड विवरण आ जायेगा, उपर राइट साइड में दिये गए प्रिंट वाले आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने राशन कार्ड को PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते है।
3 fcs.up.gov.in पोर्टल से राशन कार्ड डाउनलोड करे

Mera Ration 2.0 मोबाइल ऐप से राशन कार्ड डाउनलोड करे

  • अगर आप एंड्रॉइड यूजर है तो प्ले स्टोर से और अगर ई फोन यूजर है तो ऐप स्टोर से “Mera Ration 2.0” एप्लीकेशन डाउनलोड करे।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें आधार कार्ड से लॉगिन करना है, आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के आधार कार्ड से लॉगिन कर सकते है, बस उस व्यक्ति नाम राशन कार्ड में होना चाहिए।
1 Mera Ration 2.0 मोबाइल ऐप से राशन कार्ड डाउनलोड करे

  • जब आप आधार कार्ड से लॉगिन करेंगे, तब आपको 4 अंक का MPin बनाने का आपशन मिलेगा, (बार बार आपको आधार संख्या दर्ज करके लॉगिन ना करना पढ़े, इसके लिए आप चार अंको का MPin बना ने)
  • इसके बाद आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण आपके सामने आ जायेगा, वही पर आपको एक छोटा सा डाउनलोड का चिन्ह दिखेगा, उस पर क्लिक करके आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
2 Mera Ration 2.0 मोबाइल ऐप से राशन कार्ड डाउनलोड करे

Digilocker से अपना राशन कार्ड डाउनलोड करे

आप डिजिलॉकर में भी sign in करके अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है, यह प्रक्रिया भी काफी आसान है। डिजिलॉकर से राशन कार्ड डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है।

  • सबसे पहले आपको डिजिलॉकर के ऑफिशियल पोर्टल (https://www.digilocker.gov.in) पर जाना है। आप डिजिलॉकर का मोबाइल एप्लीकेशन की डाउनलोड कर सकते है।
  • पोर्टल पर जाने के बाद sign up वाले बटन पर क्लिक करके आपको साइनप कर लेना है, और अगर आपने डिजिलॉकर पर पहले से ही साइनप कर रखा है, तो ऐसे में आप sign in करे।
1 Digilocker से अपना राशन कार्ड डाउनलोड करे

  • डिजिलॉकर पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आपको Search Documents पर क्लिक करके अपना राज्य सेलेक्ट करना है, और उसके बाद सर्च बॉक्स में Ration Card लिख कर सर्च करना है, और राशन कार्ड संख्या दर्ज करके Issue Document पर क्लिक कर देना है।
2 Digilocker से अपना राशन कार्ड डाउनलोड करे

  • इसके बाद आप Issued Documents पर क्लिक करे, और फिर आपको वहा पर Ration Card के बगल में एक डाउनलोड का चिन्ह दिखेगा, उस पर क्लिक करके आप अपने राशन कार्ड को PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते है।
3 Digilocker से अपना राशन कार्ड डाउनलोड करे

💡इस प्रकार से आप उपर बताये गए तीनों तरीको से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यदि आपको अपने राशन कार्ड को लेकर कोई समस्या है और आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते है, तो इसके लिए यूपी सरकार द्वारा एक ऑनलाइन cms.up.gov.in पोर्टल उपलब्द कराया गया है, जहा से आप शिकायत दर्ज कर सकते है।

FAQs – राशन कार्ड डाउनलोड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न. राशन कार्ड मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें?

मोबाइल से राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप Mera Ration 2.0 या UMANG App का उपयोग कर सकते है, इसके अलावा आप Digilocker Mobile App की मदद से भी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न. यूपी राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले जाते हैं?

अगर आप अपने राशन कार्ड का नंबर भूल गए है और आपको समझ नही आ रहा है की आप अपने राशन कार्ड का नंबर कैसे निकाले? तो ऐसे में आप “Mera Ration 2.0” ऐप में अपने आधार कार्ड से लॉगिन करे, आपको आपके राशन कार्ड का नंबर मिल जायेगा।

प्रश्न. आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम कैसे देखें?

आप अपने आधार नंबर से Mera Ration 2.0 ऐप में लॉगिन करे, यदि आपके आधार कार्ड से लॉगिन नही हो रहा है तो समझ जाए की आपका नाम राशन कार्ड में नही है। राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े यह जानने के लिए इसे पढ़े- Add Name In Ration Card

प्रश्न. www.fcs.up.gov.in अपना राशन कार्ड कैसे देखें?

fcs.up.gov.in पोर्टल पर विजित करे ➜ राशन कार्ड की पात्रता सूची” पर क्लिक करे ➜ जिला, तहसील और ग्राम का चयन करे ➜ सूची में अपना राशन कार्ड देखे।