भारत में राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो परिवार के सदस्यों की पहचान और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य पर खाद्यान्न (जैसे- गेहूं, चावल, चीनी, आदि) उपलब्ध कराया जाता है, इसलिए राशन कार्ड गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए बहुत ही उपयोगी है। अगर आपके परिवार का कोई सदस्य आपके राशन कार्ड में शामिल नहीं है और आप उसका नाम अपने राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इस पेज पर हम आपको घर बैठे राशन कार्ड में नाम जोड़ने की सरल और स्टेप बाय स्टेप तरीका बताएंगे।
राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
- परिवार के नए सदस्य का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र (अगर नवजात बच्चे का नाम जोड़ रहे हैं)
- जाति प्रमाण पत्र
- पहले से मौजूद राशन कार्ड की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार के मुखिया का पहचान पत्र
- पते का प्रमाण
यूपी राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े (Ration Card Mein Naam Kaise Jode)
राशन कार्ड में नाम जोड़ने की कई प्रक्रिया है- आप जन सेवा केंद्र पर जाकर अपने राशन कार्ड में नाम जुड़वा सकते है, इसके लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना है और आवेदन कर देना है। इसके अलावा आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम अपने राशन कार्ड में जोड़ सकते है। हम आपको यहां पर मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े इसके बारे में बतायेंगे।
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से
- मोबाइल से राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आप आप “Mera Ration 2.0” मोबाइल ऐप्लीकेशन डाउनलोड करे
- ऐप डाउनलोड करने के बाद, इसे ओपन करे और अपने हिसाब से भाषा का चयन करके next बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपने परिवार में से किसी का भी आधार नंबर दर्ज करके लॉगिन कर लेना है। (याद रखे जिसके आधार कार्ड से आप लॉगिन करेंगे उसका नाम पहले से ही आपके राशन कार्ड में होना चाहिए, और साथ ही आपके पास उस आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए, तभी आप लॉगिन कर पाएंगे)
![1 राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े](https://fcsup.org/wp-content/uploads/2024/12/1-राशन-कार्ड-में-नाम-कैसे-जोड़े-491x1024.webp)
- जैसे ही आप आधार कार्ड से लॉगिन करेंगे, आपको एक 4 अंक का MPin बनाने का आपशन मिलेगा, आप चाहे तो इसे skip कर सकते है, या फिर आप अपना 4 अंको का mpin पासवर्ड क्रिएट कर सकते है।
- अब आपके सामने आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जायेगा, जहा पर आपको देखने को मिलेगा- राशन कार्ड के head of family, phone no, adress और Ration card number आदि। नया नाम जोड़ने के लिए Manage Family Details पर क्लिक करे।
![2 राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े](https://fcsup.org/wp-content/uploads/2024/12/2-राशन-कार्ड-में-नाम-कैसे-जोड़े-471x1024.webp)
- इसके बाद उपर दिये गए Add New Member पर क्लिक करे।
![3 राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े](https://fcsup.org/wp-content/uploads/2024/12/3-राशन-कार्ड-में-नाम-कैसे-जोड़े-475x1024.webp)
- अब आपको जिसका नाम राशन कार्ड में जोड़ना है उसका पूरा डिटेल्स अच्छे से सही सही भरना है। डिटेल्स में आपको क्या क्या भरना होगा इसके बारे में नीचे हमने बताया है-
![4 राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े](https://fcsup.org/wp-content/uploads/2024/12/4-राशन-कार्ड-में-नाम-कैसे-जोड़े-470x1024.webp)
Personal details
- Name*
- Gender*
- Date Of Birth*
- Age
- Mother’s Name*
- Father’s Name*
- Marital Status*
- Nationality*
- Mobile Number
General Details
- Electoral Photo Identity (EPIC No.) – Optional
- National Population Register (NPR No.) – Optional
- MNREGA Card* (यदि है तो)
- Aadhaar No.*
Professional Details
- Occupation*
- Annually Income*
Additional Details
- Caste Category*
- Relation With HOF (head of family)*
- Caste Certificate*
- Bank Details (यदि आवेदक के पास है तो)
- Member Physical Details (यदि आवेदक विकलांग है तो)
- Critical Illness Details (यदि आवेदक को गंभीर बीमारी है तो)
Member Attached Enclosure Details
- 1. Address Proof*
- 2. Other Mandatory Details*
- 3. Duly Signed Self Undertaking application form*
उपर बताये गए सभी डिटेल्स को अच्छे से भरकर आपको Submit कर देना है, जैसे ही आप सारी डिटेल्स डालकर Submit करेंगे आपका Request, Distict Food & Supply Officer के पास चला जायेगा, इसके बाद सारी डिटेल्स की जाँच होगी और फिर फैमिली मेंबर को राशन कार्ड में जोड़ दिया जायेगा।